India has always been a land of superstitious people. Every culture, religion and region have their own sets of superstitions. Though some superstitions have scientific reasons attached to them, most of them seem extremely silly. Though modernisation has taken over the country and the new generation seems to be untouched by the silly superstitious beliefs, there are still a few which prevail. It does not matter whether you want to follow or not follow a particular superstition. But sometimes most of us cannot help but indulge in a few superstitious practices in our day to day life. Some of these superstitions are funny while some have grave social implications.Check out these 10 most common Indian superstitions.Watch the video to know more.
भारत हमेशा से अंधविश्वासी लोगों की भूमि रही है. हर धर्म, हर संस्कृति और समुदाय में लोगों ने अलग-अलग अंधविश्वासों को जगह दे रखी है. कुछ अंधविश्वासों को वैज्ञानिक कारणों से जोड़कर निभाया जाता है और कुछ को पुराने रीति-रिवाज मानकर. लेकिन इन सभी मूर्खतापूर्ण अंधविश्वासों को लोग बड़ी श्रद्धा से निभाते है. देश में आधुनिकीकरण हो चुका है और नई पीढ़ी इन अंधविश्वासों से कुछ दूर दिख रही है लेकिन अभी भी कई छोटे और पिछड़े इलाकों में ये अंधविश्वास माने और निभाएं जाते है. इस बात से खासा फर्क नहीं पड़ता है कि आप इन सभी अंधविश्वासों को मानते है या नहीं, लेकिन जब यही अंधविश्वास जी का जंजाल बन जाते है तो दिक्कत होती है. ऐसे ही दस भारतीय अंधविश्वासों के बारे में जानिए और जानने के लिए देखें वीडियो.